Bihar News-पातेपुर के बाजितपुर में बंदरों के आतंक से तीन वार्ड परेशान

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /पातेपुर ।
प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत में बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर के आतंक से आर्थिक, मानसिक के साथ शारीरिक तनाव से लोग पीड़ित होते जा रहे हैं। अब वृद्ध, महिला के बाद स्कूली बच्चों को भी बना रहा है निशाना। दर्जनों की संख्या में एक साथ प्रहार करते हैं बंदर के झुंड। पंचायत के तीन वार्डो अकेले चलाना हो गया है मुश्किल। पातेपुर बी.डी.ओ. एवम पातेपुर विधायक की बात भी नहीं सुन रहे हैं वन विभाग के रेंजर अधिकारी। कई लोगों को अपना निशाना बनाए।अनहोनी की आशंका से सहमें लोग एस एच 49पर धरना देने की कर रहे हैं बात।
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत के बाजितपुर गांव में बंदर की आतंक से लोग परेशान हैं।बच्चा जवान, पुरुष, महिला किसान और जवान , छात्र छ्त्राएं आदि बंदर के भय से सहमें हुए हैं।इस संबंध किसान चंदन कुमार ने बताया कि हम किसान बंधु बंदर के कारण मक्का, हरे सब्जी , चना, मसूर आलू, प्याज आदि लगाना ही भूल गए। जिस कारण इस गांव के किसानों चार से पांच लाख रुपए प्रती वर्ष घटा लग रहा है। ग्रामीण मंत्रनाथ कुमारउर्फ शंभू कुमर कहते हैं कि राघोपुर नरसंडा पंचायत के वार्ड3 ,5,7,6,का नाम अब बंदर वार्ड पड़ गया है। यहां बच्चें डर डर कर स्कूल जाते , महिला वृद्ध पर कई बार हमला कर दिया हैं। जिसका पी एच सी के साथ अन्य जगह उपचार भी किया गया है।वहीं ग्रामीण चन्दन कुमार ने बताया कि पांच नम्बर वार्ड में मेरा दो ढाई एकड़ में फसल लगता है किंतु बंदरों की झुंड किसी फसल को लगने से ही पहले उखाड़ कर फेंक देता है जिससे बाजितपुर के सैंकड़ो किसानों को लाखों की क्षति होती है वर्ष बाजीतपुर कुसाही में आए डी. डी. सी साहब, पातेपुर बी. डी ओ साहब को भी जानकारी दी गई। उसके बाद भी कोई करवाई आज तक नही हुई है।
राजकीय कृत मध्य विद्यालय के छात्र साजन , प्रियांशु, लक्ष्य, संजीत,छात्रा अलका शाक्षी ने बताया कि इस विद्यालय में ढाई सौ बच्चे नामांकित हैं। बंदर की भय लगभग आधा बच्चें ही आते हैं । रस्ते में आने क्रम में बंदर ने कई बच्चें को घायल कर दिया है। पढ़ाई के समय कभी कभी उछल कूदकर क्लास में भी दिक्कत देता है। वहीं रघुनाथ मिश्र , मनोज कुमर, गोपाल मिश्र कहते हैं मेरे घर के बगल से गए रास्ते से अनजान लोगों का जाना कभी कभी दुर्लभ हो गया है। वह बच्चों के साथ महिला पर झुंड में वार करता है।जिस कारण एक दर्जन से अधिक लोगों को ईलाज भी कराना पड़ा। कुछ माह पूर्व फोटो, वीडियो बनाने आए कुटुंब का भागने के क्रम में उनकी पैर में गंभीर रूप से चोट लगी।(पिछले बुधवार )को जनता दरबार में पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान से राकेश कुमार उर्फ छोटू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल के सामने वन विभाग के रेंजर अधिकारी से दो दिन में आने का आश्वासन दिया गया । लेकिन आज तक एक बार भी कोई कर्मचारी पूछने नहीं आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि कोई जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी नही सुनेंगे।तो एक दो सप्ताह में वैशाली डी .एम. साहब को आवेदन पत्र देकर एस. एच. 49 पर अपने लोगों की जान माल की रक्षा के लिए धरना देने का मन बना रहे हैं।