Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News घर में सिलेंडर तो है महंगाई के कारण गैस नहीं है: तेजस्वी यादव

संवाददाता (मोहन सिंह) बेतिया

केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनते ही राहुल गांधी एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी और हर रक्षाबंधन के दिन बहनों को एक लाख रुपया उनके खाते में भेजा जाएगा। साथ ही प्रति परिवार 2 सौ यूनिट फ्री बिजली और गैस सिलिंडर 5 सौ रुपया कर दिया जाएगा. उक्त बातें मंगलवार को मैनाटांड के हाई स्कूल खेल स्टेडियम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने लोकसभा के राजद प्रत्याशी दीपक यादव को भारी बहुमत से चुनाव जीतने की अपील भीड़ से की. तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर बिना टीका टिप्पणी किए नरमी बरतते हुए कहा कि चाचा नीतीश कुमार को बीजेपी वाले हाईजैक कर लिया है. मुझे पता है कि चाचा का शरीर वहां है और दिल उनका यहां है. श्री यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम, सीएम, मंत्री और कई वरीय नेता एक तेजस्वी के हेलीकॉप्टर को रोकने के साथ एक दिन 20 हेलीकाप्टर का सहारा लेकर घेरने का काम कर रहे हैं. सभी नेता तेजस्वी से काफी चुनावी अखाड़ा में डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं कलम की भाषा की बात करता हूं, लेकिन भाजपा हिंदू, मुस्लिम, जाति पति और तलवार की बात कर रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा वाले देश को टुकड़े में बांटना चाहते हैं, लेकिन हम देश को जोड़ने का काम करते हैं. श्री यादव ने भीड़ को देखकर कहा कि मैं जो सरकार 17 साल में नहीं कर सकी , वह मैने 17 महीना उप मुख्यमंत्री के पद पर रहकर 5 लाख लोगों को नौकरियां दी. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क ,पर्यटन आदि का भी विकास किया. भाजपा ने कोई फैक्ट्री लगाई है, किसी को रोजगार दिया हो तो हमें बतावें.

Bihar News There is a cylinder in the house but there is no gas due to inflation: Tejashwi Yadav

 

तेजस्वी यादव ने कही मुद्दे की बात

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी एवं सिंचाई है. यह संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं. इससे लोगों को सजग रहने की जरूरत है.मौके पर एमएलसी ई सौरव कुमार, राज्य सभा सांसद संजय यादव , विधायक विरेंद्र गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, मुन्ना यादव, मुकेश यादव, मुन्ना त्यागी, जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन, अमर यादव, इंद्रजीत यादव, मान सरोवर राम, अब्बास अहमद, आदित्य यादव, विनोद यादव, अच्छेलाल राम, सिताराम राम, सुभाष प्रसाद, जाबेद अंसारी, रितेश यादव, खोभारी यादव, कन्हैया यादव आदि मौजूद रहे.

भीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी बोले

देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में आ गया है. दिल्ली की सरकार संविधान को नहीं मानती है. अतः एनडीए की सरकार को बदलने की जरूरत है. यह पार्टी केवल जाति और मजहब के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर अपनी सरकार चलाना चाहती हैBihar News There is a cylinder in the house but there is no gas due to inflation: Tejashwi Yadav

इन लोगों ने लिया पार्टी की सदस्यता

मुन्ना यादव, बैधनाथ प्रसाद साह, चुमन सिंह, आलोक सिंह, फेकू सिंह, अखिलेश राज, रामविनय गुप्ता, खुर्शेद आलम सहित सैकड़ों लोगो ने राजद पार्टी कि सदस्यता ग्रहण उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों किया.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: