Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News केंदीय बजट में मध्यम वर्ग को मिली राहत और सुविधाएं स्वागत योग्य:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में देश के मध्यम वर्ग को मिली राहत और सुविधाएं स्वागत योग्य हैं। एक लाख तक की मासिक आमदनी वाले लोगों को इनकम टैक्स देने से मुक्त करना एक मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत है।

Bihar News The relief and facilities given to the middle class in the Union Budget are welcome: Garima

इसके साथ देश के बुजुर्ग नागरिकों को टीडीएस में छूट की सीमा सालाना 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख किए जाने का भी मैं पुरजोर स्वागत करती हूं।वही देश के शहरी गरीबों की आय बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ के अर्बन चैलेंज फंड जारी किए जाने की घोषणा भी शहरी क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। महापौर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में टैक्स की भारी छूट के द्वारा पर्यावरण संरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वही हर घर में नल का जल पहुंचाने की योजना का 2028 तक विस्तार का भी हम स्वागत करते हैं।

Bihar News The relief and facilities given to the middle class in the Union Budget are welcome: Garima

एलईडी बल्ब और एलसीडी टीवी के साथ मोबाइल फोन सस्ता होने का लाभ भी समाज के गरीब और मध्यम वर्ग राहत देने वाला है। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि बिहार में औद्योगिकरण के साथ अन्यान्य क्षेत्रों के लिए अनेक बड़ी और विशेष घोषणाओं का भी हम स्वागत करते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स