Bihar news:-गैसपुर बरियारपुर पंचायत पैक्स भवन के प्रांगण मे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा तोलन किया गया-पैक्स अध्यक्ष

संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर, आज गैसपुर बरियारपुर पंचायत पैक्स भवन के प्रांगण मे 73वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गैसपुर बरियारपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष रमेश राय के द्बारा झंडा तोलन किया गया।
उपस्थित सभी पैक्स सदस्य, बुद्धिजीवी, विद्दार्थी, समाजसेवी एवं देश प्रेमियों ने सैकड़ों की संख्या मे भाग लिया एवं राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी।झंडा तोलन उपरांत जन गण मन एवं वंदे मातरम की गीत गान कर भारत माता की जय,नारा देते हूए झंडे को सलामी दी गई।सभी लोगों ने राष्ट्रीय मिठाई जलेवी प्रसाद के रूप मे ग्रहण किया।
मौके पर झंडा तोलन करने मे मुख्य रूप से रमेश राय पैक्स अध्यक्ष, राजकुमार ठाकुर पैक्स सदस्य, जोगिंदर सिह पैक्स सदस्य, अजय मालाकार लोजपा प्रदेश संगठन सचिव, हरेन्द्र ठाकुर, सुरेश राय,रामपदारथ राय,गोवर्धन ठाकुर, अभिनंदन कुमार, राजू कुमार, रामप्रवेश राय,रंजीत राय,रामलाल भगत,अमरनाथ राय,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।