Bihar News-अग्निशमन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को आग से बचाव की दी जानकारी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । अग्निशामालय सोनपुर के प्रांगण से अग्निशामालय पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक जागरूकता टीम को मंगलवार को रवाना किया। जिसमे अग्निक मनीष कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र पासवान, बजेश कुमार ,अग्निचालक शशिकांत संतोषी, अमित कुमार, गृह रक्षक चंदेश्वर ठाकूर, विश्वजीत कुमार पांडे ,नसीम अन्सारी ,अवधेश कुमार एवं सभी नवनीत अग्निक महिला एवं पुरुष शामिल रहे ।
नुक्कड़ नाटक जागरूकता टीम ने बसंतपुर वार्ड 16 नगर पंचायत दिघवारा में उपस्थित लोगों को आग से बचाव ,सुरक्षा ,सावधानी की जानकारी देते हुए गैस से आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाता है उसका भी मार्क ड्रील कराकर लोगो को जनकारी दी गयी ।
उपस्थित लोगों को निःशुल्क पंपलेट वितरण कर लोगों को आग से बचाव,सावधानी व सृरक्षा कैसे करें इसकी जनकारी दी गयी । लोगो के थोड़ी सी लापरवाही के कारण बड़ी क्षति होती है जिसमें घर, मवेशी, घर के सामग्री जलकर नष्ट हो जाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है । ऐसे में सावधानी सबसे ज्यादा जरूरी है लोग सतर्क रहें सावधान रहें सुरक्षित रहे और लोगों को आग से बचाव कैसे करें इसकी भी जानकारी लोगो को दे ।




