Bihar News-विगत 25 मई से चल रहा एनटीटी का फाइनल परीक्षा आज परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर। गाजीपुर चौक स्तिथ ज्योत्सना प्रिन्सी सिंह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में मे प्रशिक्षितरत दो सौ प्रशिक्षुओ का विगत पच्चीस मई से चल रहा फाईनल परीक्षा आज समाप्त हो गया . ज्ञात हो कि कुछ महिनो मे जिस प्रकार से केन्द्रीय विधालयो मे नर्सरी शिक्षक की बहाली हुई है. वही दिल्ली एवं चण्डीगढ़ मे एनटीटी प्रशिक्षितो को सरकार ने बहाली किया है.
नई शिक्षा निति 2020 बिहार सरकार लागु करेगी तो ये एनटीटी ईसीसीई प्रशिक्षण उत्तीर्ण बिहार के बच्चों के लिय एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. कि वो किसी भी विधालय मे नर्सरी शिक्षक पद पर बहाल हो सके . नई शिक्षा निति मे शिक्षा का प्रारूप 5+3+3+4 स्वरूप मे कार्य करेगी. जिसमे प्रथम पाच वर्ष को ही नर्सरी से कक्षा दो तक बाल वाटिका नाम दिया गया है. और बिहार के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलो मे वर्तमान सत्र मे ही 3417 बाल वाटिका केन्द्र खोलने कि केन्द्र सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति को धरातल पर उतारने के लिय निर्देशित किया है.
धीरे धीरे बिहार के सभी विधालयो मे बाल वाटिका स्टेप बाई स्टेप खोली जानी है. जिसमे एनटीटी प्रशिक्षितो को बेहतर रोजगार मिलेगा. केन्द्र के सुपरिटेन्डेन्ट प्रितेश सिंह ने बतलाया कि पिछले बारह दिनो से चली आ रही परीक्षा आज शान्तिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त समाप्त हो गया. हम सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.