Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News दो युवकों का विवाद बना दो पक्षों के बीच रणक्षेत्र

जमकर हुई पत्थरबाजी और ईंट और बोतलों की भी हुई बरसात

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण के बेतिया कालीबाग ओपी क्षेत्र के कालीबाग चौक और बुलाकी सिंह चौक के बीच में मिस्कार टोली मस्जिद के पास दो युवकों का विवाद पूरे क्षेत्र को रणक्षेत्र में बदल दिया। रणक्षेत्र भी ऐसा कि दोनों युवकों के पक्ष में अलग अलग सैकड़ों लोग सड़कों पर पत्थरबाजी और शीशा के बोतलों से हमला कर दिया।

कालीबाग मंदिर चौक जैसे संवेदनशील जगह से यह विवाद ऐसा तूल पकड़ लिया कि पूरे शहर में पत्थरबाजी की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना पर डायल 112 की तीन गाड़ियाँ पहुंची और उग्र पत्थरबाजी करते भीड़ में घुस गई। लेकिन एक गली से आ रहे पत्थर और बोतलों की अनियंत्रित मार से वो पीछे हट गए। विवाद शुरू होते ही क्षेत्र में तनाव हो गया।

स्थिति की गंभीरता देखकर नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बलों के साथ कई गाड़ियों से घटनास्थल पहुंच कर पत्थरबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ना शुरू किए। फिर धीरे धीरे आस पास के सभी थानों के थानाध्यक्ष सैकड़ों पुलिस बल के साथ विवाद वाले जगह पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में लग गए। विवाद की सूचना के पश्चात पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय और अनुमंडल पदाधिकारी सदर विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेते रहें। उनके पहुंचने के साथ ही पूरी स्थिति नियंत्रित हो गई।

बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि दो युवकों में पार्किग को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों के तरफ से दर्जनों लोगों ने इस तनावपूर्ण स्थिति को बना दिया। जिनको चिह्नित किया जा रहा है। साथ ही घायलों के संबंध में भी जानकारी की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है और पुलिस यहां कैम्प कर रही है।Bihar.  News The dispute between two youths became a battlefield between the two sides

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस बड़ी ऐतिहात बरतते हुए जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद भी ले रही है ताकि पत्थरबाजी करने वालों को चिन्हित किया जा सकें। खबर लिखें जाने तक एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ, नगर उपायुक्त के साथ की थानों के थानाध्यक्ष कैम्प करते रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स