Bihar news धान खरीद की तिथि 28 फरवरी तक करे सरकार किसान महासभा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
धान खरीद का समय रहते पैक्स और व्यापार मंडल किसानों से धान खरीद करने से इंकार कर रहे हैं। इसमें प्रखंड सहकारिता विभाग भी सहभागी बना हुआ है। सरकार धान खरीद की समय-सीमा फरवरी तक बढ़ाये ताकि बचे हुए किसान अपनी धान पैक्सों में बेंच सके।
उक्त बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष और भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पैक्सों और व्यापार मंडलों की मनमानी, लेट लतीफी की वजह से बहुत सारे किसान अपनी धान पैक्सों और व्यापार मंडलों में नहीं दे पाए हैं।इस संदर्भ में सरकारी कारिंदों से पुछने पर कहते हैं कि सरकार ने जिले के धान खरीद के लक्ष्य में भारी कटौती कर दी है जिससे पैक्स और व्यापार मंडल किसानों से धान खरीद नहीं कर सकते। उनका लक्ष्य पुरा कर लिए हैं।
किसान महासभा के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सरकार से किसानों के धान खरीद करने का समय फरवरी तक करने की अनुशंसा करें ताकि बाकी बचे हुए किसान अपनी धान पैक्सों और व्यापार मंडलों को बेंच सके।