Breaking Newsबिहार

Bihar News-बढई समाज को जो अधिकार देगा उसके साथ रहेगा;डॉ जय प्रकाश

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।
बढई अधिकार रैली पटना से लौटने के बाद रैली की अपार भीड़ से गाद गद विश्वकर्मा काष्टकरी विकास समाज समिति के जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा में सोमवार को पटना से देर शाम लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते कहा कि राजनीतिक दल बढ़ाई समाज का वोट ले लेते है किंतु इस समाज के विकास के लिए कभी कुछ नही किया.इसके लिए सिर्फ राजमितिक दल ही दोषी नही बल्कि इस समाज के लोग भी दोषी है .समाज चुनाव के समय अपने सुविधा के लिए जहाँ चाहते है वोट डालते है.यहाँ तक कि इस समाज के किसी चुनाव में उतरते है उस समय नही बंट जाते है अभी भी चेतने की जरूरत है ।

Bihar News-The carpenter will stay with the rights he gives to the society; Dr. Jai Prakash

जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में पातेपुर एवम जिले के विभिन्न प्रखंडों से बदेई समाज के लोगो ने पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बढ़ाई समाज के लोगो ने भाग लिया.इस अवसर पर पातेपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज शर्मा,जिला सचिव सुशील शर्मा,राज किशोर शर्मा,बिट्टू शर्मा,मिथलेश शर्मा आदि मौजूद थे.लोगो ने रैली की सफलता के लिये प्रदेश संयोजक शिव पूजन ठाकुर,प्रांतीय नेता राम भरोस शर्मा के प्रति आभार जताया।Bihar News-The carpenter will stay with the rights he gives to the society; Dr. Jai Prakash

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स