Breaking Newsबिहार

Bihar News-चित्रसेनपुर मध्य विद्यालय सोनपुर में सड़े अंडे खाने से विद्यार्थियों की अचानक तबीयत हुई खराब ,मचा अफरातफरी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय चित्रसेनपुर में मिड डे मील के द्वारा एनजीओ के तरफ से सोमवार को खाना में विद्यार्थियों को सड़े हुए अंडे मिला। विद्यार्थियों को अंडे खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद से स्कूल में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया । इस घटना के बाद से अन्य बच्चों को अंडे खाने से रोक लगाते हुए शिक्षकों ने अंडे की जांच पड़ताल की । जिसमें सड़े हुए अंडे की पुष्टि हुई ।Bihar News- Students suddenly fell ill due to eating rotten eggs in Chitrasenpur Middle School, Sonpur, created chaos.

उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि इसके पूर्व भी एनजीओ द्वारा सारे गले फल दिया गया था जिसके कारण नाराज स्कूल के शिक्षकों व कर्मियों ने खाना लेने से इनकार कर रहे थे लेकिन जोर जबरदस्ती खाना प्रतिदिन भेजा जा रहा है। यहां अचानक सोमवार के सड़े हुए अंडे के खाने से बच्चों की तबीयत खराब हो गई वहीं इस घटना की जानकारी सोनपुर एसडीओ ,सोनपुर थानाध्यक्ष,बीईओ एवं अन्य पदाधिकारी को दी गई । घटना की जानकारी मिलते थी सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरिशंकर चौधरी एवं प्रखंड खदान आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए चार-पांच बच्चे की तबीयत जो खराब हुई थी उसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में एंबुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए भेजा गया ।Bihar News- Students suddenly fell ill due to eating rotten eggs in Chitrasenpur Middle School, Sonpur, created chaos.

इस घटना के बाद से बच्चों के अभिभावक से लेकर समाजसेवी , जनप्रतिनिधि लोग पहुंचकर मिड डे मील के एनजीओ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर सोनपुर एसडीओ ने इस प्रकार कार्यो में लापरवाही बरतने वाले मिड डे मील द्वारा भोजन उपलब्ध कराने वाले एनजीओ के खिलाफ कड़ी करवाई करने का आश्वासन देते हुए मामला को शांत कराया। इस घटना के बाद से बच्चों में खाना खाने के प्रति भय बना हुआ ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स