Breaking Newsबिहार

Bihar News-न्यूटन क्लासेस में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

प्रखंड क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक पर स्थित न्यूटन क्लासेस के परिसर में मंगलवार को सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान, वरिष्ठ शिक्षक गौतम कुमार एवं केसीआइ विद्यालय के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की।

Bihar News-Starting of free coaching for competitive exam preparation in Newton classes.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीआई विद्यालय के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि न्यूटन क्लासेस की यह पहल काफी सराहनीय है। ग्रामीण परिवेश में इस तरह की व्यवस्था होने से गरीब एवं मेधावी छात्र छात्राएं अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान ने कहा कि उनकी संस्था विगत 10 वर्षों से राजापाकर में 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने का कार्य कर रही है. 12वीं के बाद आर्थिक रूप से सक्षम छात्र आगे की पढ़ाई के लिए शहर शहर की ओर पलायन कर जाते हैं किंतु गरीब एवं मेधावी छात्र इस कड़ी में काफी पीछे रह जाते हैं। ऐसे में उनकी संस्थान ने 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की है।

Bihar News-Starting of free coaching for competitive exam preparation in Newton classes.

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं हमारे कोचिंग से जुड़कर निशुल्क शिक्षा का लाभ उठा अपने जीवन में उच्च मुकाम को हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर कमलनाथ चौहान, विनोद राय, सुधीर कुमार, सनी सिंह, कुमारी उत्तम, सिद्धार्थ सिंह,अनिल कुमार, सनोज यादव सहित दर्जनों शिक्षक एवं सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: