Bihar News-वैशाली के जिला मजिस्ट्रेट श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा सभी कोचिंग सेंटर के मानक जांच शुरू किया गया

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । साथ-साथ निजी स्कूलों, अस्पताल, होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, धर्मशाला और बैंक्वेट हॉल के बेसमेंट के सुरक्षा मानकों की जांच के लिए एक संयुक्त आदेश से टीम गठित कर दी गई है।
एसडीएम की अध्यक्षता में गठित जांच दल में एसडीपीओ उपाध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही सिविल सर्जन, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति कार्यपालक, अभियंता अभियन्ता,भवन प्रमंडल , नगर कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष इस टीम के सदस्य होंगे।
जांच टीम को 15 दिन के भीतर प्रतिवेदन देना है।
जांच टीम को कोचिंग एवं अन्य संस्थानों के निबंधन की स्थिति, सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति ,बिल्डिंग बायलॉज,फायर एग्जिट की व्यवस्था, आपातकाल में प्रवेश और निकास की व्यवस्था, संस्थान में छात्रों की संख्या के अनुरूप बैठने की व्यवस्था तथा संस्थान में बिजली की तारों की मानक के अनुरूप की व्यवस्था की जांच होगी।
जांच के दौरान फोटोग्राफी भी कराए जाएंगे।
सुरक्षा मानकों के अनुपालन में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के लिए विद्यार्थियों और आम जनों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा मानकों का अक्षरश: अनुपालन किया जाए।