Breaking Newsबिहार

Bihar News-सोनपुर पुलिस ने नगर क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

सारण /सोनपुर ।

शांति-व्यवस्था भंग करने वालों व अपराधियों पर पुलिस की है पैनी नजर –थानाध्यक्ष राजनंदन

सोनपुर । आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शांति- व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में थाना के दर्जनों पुलिस व अर्धसैनिक बालों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया जो सोनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनपुर थाना से प्रखंड कार्यालय मुख्य मार्ग होते हुए सोनपुर मेला होते हुए

Bihar News-Sonpur Police took out flag march with paramilitary forces in the city area.

गजग्राह सड़क मार्ग के रास्ते हरिहरनाथ मार्ग होते हुए विभिन्न नगर पंचायत के सड़क मार्ग से पहुंचकर थाना तक पुलिस जवानों ने पैदल मार्च करते हुए फ्लैग मार्च संपन्न किया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजनंदन ने सभी चौक- चौराहों पर लोगों से कहा कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि एवं होली 26 मार्च एवं लोकसभा चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने अथवा असमाजिक तत्वों के द्वारा समाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की संभावना पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि शांति-व्यवस्था भंग करने वालों व अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है।

Bihar News-Sonpur Police took out flag march with paramilitary forces in the city area.

प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि यदि थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी शिकायत हो तो उनसे मिलकर अपनी शिकायत रख सकते हैं । लोकसभा चुनाव में वोटरो को भय मुक्त एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि आम जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बहाल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: