Breaking Newsबिहार
Bihar News: डीसीएम ट्रक पर लदा 4239लीटर शराब को सोनपुर पुलिस ने किया जप्त।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-बिहार मे पूर्ण रूप से शराब बंद है फिर भी शराब कारोबारी नये नये आपडःडे अपनाकर शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा है वही प्रशासन भी शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार छापामारी कर रही है।इसी क्रम मे सोनपुर पुलिस ने मंगलवार को शिकारपुर से एक ट्रक पर कार्टून मे लदे अंग्रेजी शराब के एक बड़े खेप को पकड़ने मे कामयाब हो गया।वहीं इस छापेमारी मे शराब कारोबारी तथा चालक मौके से फरार हो ग्ए।इस बात की जानकारी देते हूए सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बति कि इस छापेमारी अभियान मे निधि कुमारी, बबन कुमार आदि शामिल थे।डीसीएम ट्रक पर लदा हरियाणा मेड इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 4239लीटर शराब को जप्त किया गया।




