Breaking Newsबिहार

Bihar News-हरिहरात्मक महायज्ञ में देश के कोने कोने से आये संतो ने सफल किया संत सम्मेलन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

सारण /सोनपुर ।
वेद भगवान का पिता है,कभी विनाश नहीं हो सकता वही सनातन है–आचार्य रमाशंकर शास्त्री

सोनपुर । जो निरंतर है और जिसका कभी विनाश नहीं हो सकता वही सनातन है वेद भी सनातन है वेद भगवान का पिता है । यह बातें हरिहर क्षेत्र सोनपुर में चल रहे नौ दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ स्थल पर आठवें दिन आयोजित संत सम्मेलन के दौरान धर्माचार्य ने कही। हरि हरात्मक महायज्ञ में प्रधान मंच पर जब एक साथ दर्जनों संत आकर अपने-अपने आसन पर विराजमान हुए तो लग रहा था कि सचमुच में हरिहर क्षेत्र महात्माओं ,ऋषियों ,साधु ,संत और धार्मिक विद्वानों की महानगरी है। यह आध्यात्मिक आयोजन में पहुंचे सभी संतों जगतगुरु रामानुजाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज की मुक्त कंठ से प्रशासन करते हुए कहा कि इनका निमंत्रण पहुंचा और हम लोग दौड़े दौड़े बाबा हरिहरनाथ के नगरी में होने वाले संत सम्मेलन में आकर अपने को धन्य मन रहा हूं । इसी क्रम में वेदांती आचार्य रमाशंकर शास्त्री के मंच पर पहुंचते हैं जगत गुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज ने उनसे प्रश्न किया की सनातन क्या है और सनातन की रक्षा से राष्ट्र की रक्षा कैसे होगी । श्री शास्त्री इन्हीं प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे उन्होंने कहा यज्ञ मंत्र होते रहे तो भगवान का स्वास भी चलते रहता है श्री शास्त्री ने कहा की वेदांत नहीं तो सनातन भी नहीं।

Bihar News-हरिहरात्मक महायज्ञ में देश के कोने कोने से आये संतो ने सफल किया संत सम्मेलनसनातन को छोड़कर दूसरा कोई धर्म नहीं जो पुनर्जन्म को मानता हो ।यज्ञ की परंपरा ही सनातन है जन्म वही जन्म है जो दोबारा नहीं हो इसी क्रम में इस सम्मेलन में जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीपति यति पीठाधीश्वर राज गोपालाचार्य जी महाराज लक्ष्मी नारायण मंदिर बक्सर जगत गुरु रामानुजाचार्य स्वामीनारायण आचार्य मुमुक्षी जी महाराज, काशी पीठाधीश्वर प्रहलाद घाट वाराणसी जगतगुरु रामानुजाचार्य वेंकटेश प्रापणन्नाचार्य जी महाराज गया, स्वामी चिदात्मानन महाराज राजकोट गुजरात स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, बसाओ पीठाधीश्वर स्वामी वैकुंठाचार्य जी महाराज आचार्य घोसीला जी महाराज, एवं लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा, आदि संतो ने सत्य क्या है धर्म क्या है, अखिल विश्व के कल्याण के लिए यज्ञ क्यों आवश्यक है तथा धर्म कैसे व्यक्ति की रक्षा करता है. इस पर विस्तार से प्रकाश डाला इस बीच कई संतों ने भगवान शिव ,श्री राम तथा कृष्णा के आदर्शों को भी उजागर किया । इस संत सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मण आचार्य जी महाराज ने कहा की धर्म से ही हमारी रक्षा होगी। यदि धर्म का हरण करेंगे तो धर्म ही हमारे विनाश का कारण होगा ।उन्होंने कहा की यज्ञ सनातन संस्कृति की एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इसके पहले सारण सांसद राजीव प्रताप रुढी यज्ञ स्थल पर पहुंचे उन्होंने
यहां चल रहे श्री राम कथा के मंच पर हो रहे आरती में भाग लिया ।

Bihar News-हरिहरात्मक महायज्ञ में देश के कोने कोने से आये संतो ने सफल किया संत सम्मेलन
इस संत सम्मेलन में पंडित रामाशंकर शास्त्री, धर्म संघ, लालगंज, वैशाली। आचार्य पंडित चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,मुख्य अर्चक बाबा हरिहरनाथ मंदिर सुशील चंद्र शास्त्री ,पवन शास्त्री ,ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन,अनिल सिंह ,मितलेश सिन्हा , विजय कुमार सिंह निर्भय कुमार सिंह राजेश कुमार,सतीश कुमार साह, अखिलेश सिंह,अजय सिंह, रघुनाथ सिंह, मिथिलेश सिंह, अमरनाथ तिवारी राजकिशोर सिंह, नारायण सिंह,नरेशु सिंह, मानवेंद्र सिंह पत्रकार विश्वनाथ सिंह पत्रकार संजीत कुमार ,अरविंद सिंह,कृष्णा,अमीत सिंह,लालबाबू पटेल,राजेश शाहिद हजारों श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचकर भजन कीर्तन सुन रहे थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: