Bihar news कोरोना के तीसरी लहर से बचाव के लिये नियमित जांच जरूरी:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
लाल बाजार हजारीमल धर्मशाला रोड में वार्ड 24 स्थिति पातालेश्वर मंदिर के सभागार में कोरोना की रैपिड एंटीजन एवं पीटीसीआर जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर जुटे लोगों को कोरोना के तीसरी लहर से बचाव के लिये टीकाकरण और नियमित जांच जरूरी को निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के विरुद्ध जागरूक करने कार्य नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों को सजग करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे प्रकोप की शुरूआत कुछ राज्यो यथा महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली आदि में हो चुकी है। अपने यहां के लोगों राज्य और शहर में आना जाना अभी भी लगा हुआ है। ऐसे में हमलोगों को ये भी देखना है कि कही बाहर से आ रहे है जो अपने घरों में लोगों और अपने आस पड़ोस में मिलना जुलना होता है। इसलिए भी यदि कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य या शहर से कोरोना का संक्रमण लेकर आता है तो हमें भी इसके प्रति सतर्क होना ही होगा।

ताकि हम और हमारे परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित होने से बचे रहें। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हम में से जिस किसी ने कोविड वैक्सीन लिया है इसका मतलब यह कदापि नही है कि उसे कोविड नही हो सकता है।इसलिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करके ही हम कोविड वायरस का पता लगा सकते है।



