Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर–प्रखंड की जाफरपट्टी पंचायत के रामपुर ब्रह्मदास गांव वार्ड नंबर- 15 में स्वर्गीय अशेश्वर साह की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र मयंक मणि  ने अपने पिता द्वारा दान दी   गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर   भूमि पर सड़क निर्माण कराकर इसे ग्रामीणों को समर्पित किया।

Bihar News-Rajapakar--In the memory of late Asheshwar Sah, in ward number-15 of Rampur Brahmadas village of Jafferpatti Panchayat of the block, his son Mayank Mani donated by his father.

इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा होगी और गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी.इस कार्य में मयंक मणि जी के साथ उनके प्रमुख सहयोगी  रामानंद सिंह ने विशेष योगदान दिया. जिन्होंने हर कदम पर सहयोग देकर इस कार्य को सफल बनाया. इसके अलावा इस कार्य में रामाकांत सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, रामप्रीत सिंह, रामदयाल साह, बसंत साह, आशा देवी इंदल सिंह, अर्जून सिंह वीरचंद्र सिंह, सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Bihar News-Rajapakar--In the memory of late Asheshwar Sah, in ward number-15 of Rampur Brahmadas village of Jafferpatti Panchayat of the block, his son Mayank Mani donated by his father. उदघाटन समारोह में पंचायत के प्रमुख लोग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे. सभी ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और मयंक मणि जी, श्री रामानंद सिंह जी और सभी सहयोगियों के इस समाजसेवी कार्य को प्रेरणादायक बताया.इस अवसर पर मयंक मणि जी ने कहा यह सड़क मेरे पिता स्वर्गीय अशेश्वर साह जी की स्मृति को जीवंत रखने के साथ-साथ गांव के विकास और सुविधा के लिए समर्पित है. समाज के हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार समाज के लिए योगदान देना चाहिए.गांववासियों ने इस नेक कार्य की सराहना की और सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स