संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस चौक परिसर में कांग्रेस पार्टी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रतिमा कुमारी द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर महा गठबंधन के अनेक महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पवन दास ने किया एवं संचालन अधिवक्ता संघ के जिला सचिव मुकेश कुमार रंजन ने किया. उद्घाटन उपरांत चुनाव कार्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया.जिसमे महागठबंधन के अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं महागठबंधन उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी दोबारा जीत कर विधानसभा में भेजने तथा तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने की बात कही. वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिमा कुमारी ने कहा कि मैंने अपने कार्य 5 साल के कार्यकाल में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में अनेक विकास का काम किया. अनेक पुल पुलिया, सड़क, सीढ़ी घाट का निर्माण किया. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष में काम रहकर काम करना थोड़ा मुश्किल होता है काम करने की चुनौती होती है. हमने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के राजापाकर में अधूरे आईटीआई जो सरसई पंचायत में स्थित है पूर्ण करने का काम किया. पारामेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था किया सहित अनेक कार्य किए गए. लेकिन मुट्ठी भर लोगों को उनका विकास नहीं दिख रहा. मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं. राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के जनता के मान सम्मान के लिए हमेशा लड़ुगा. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. वही विधायक प्रतिमा कुमारी द्वारा उपस्थित महागठबंधन कार्यकर्ताओं को माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला पर्यवेक्षक शिशुपाल केहरवाल, राजापाकर विधानसभा के पर्यवेक्षक विंग कमांडर अनुपमा आचार्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद राय, राजद जिला महासचिव राजीव कुमार यादव, विपिन कुमार, अभिजीत कुमार ,सोनू कुमार, अशोक कुमार मिलन, संजीव सिंह, रंजय सिंह, रणजीत पंडित, पवन कुमार ,सिकंदर आलम, राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव सहित महागठबंधन के अनेक कार्यकर्ता शामिल है.