Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्तक्रमित मध्य विद्यालय दोबरकोठी के विज्ञान शिक्षक महेश प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्ति पश्चात विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

विद्यालय  के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजदेव राय, आशा सिन्हा, गीता कुमारी सोनी सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें फूल माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया . वही परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय ने हाथ मे घड़ी पहनकर और भागवत गीता देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में विज्ञान शिक्षक महेश प्रसाद सिंह का कार्य सराहनीय रहा है।

Bihar News-Rajapakar--- After the retirement of Science teacher Mahesh Prasad Singh of Government Upgraded Middle School Dobarkothi of the block area, a farewell cum felicitation ceremony was organized in the school premises. बच्चों को अपने क्लास में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन की भी शिक्षा देते थे. तथा बड़ों को सम्मान छोटे को प्यार की बात हमेशा सीखते थे. मौके पर अगल-बगल विभिन्न विद्यालयों के अनेक शिक्षक शिक्षिका भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए । सभा मे विधान परिषद प्रखंड प्रतिनिधि अनिल कुमार,प्रोफेसर शत्रुध्न राय शशांक, पूर्व प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह,रामनारायण सिंह,महेन्द्र प्रसाद सिंह,संकुल समन्वयक धर्मनाथ शर्मा, प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार,गणेश प्रसाद,दशरथ पंडित,रामानंद पासवान, मुकेश रंजन शिक्षक/शिक्षिका नंदकिशोर सिंह,जगदीश ठाकुर,अभिषेक कुमार,मीना कुमारी,पूनम कुमारी,विशेष शिक्षिका सरस्वती सिंह,सशिकाला सिंह आदि उपस्थित थी।

Bihar News-Rajapakar--- After the retirement of Science teacher Mahesh Prasad Singh of Government Upgraded Middle School Dobarkothi of the block area, a farewell cum felicitation ceremony was organized in the school premises.

कार्यक्रम की अध्यक्षता तपेश्वर प्रसाद सिंह,मंच संचालक खुर्शीद आलम,अतिथि स्वागत रामदयाल यादव,परमानंद सिंह, रसोइया रीता देवी,लालमुनि देवी,अमला देवी आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स