Bihar news मेयर और उप मेयर पद के लिए पोस्टर एवं जुबानी जंग विकास के लिए हुआ जारी

संवाददाता एम आई मोहन सिंह
बेतिया सरकार द्वारा बेतिया नगर परिषद को नगर निगम घोषित किए जाने के साथ ही संभावित निगम के चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार अपने चरम सीमा पर है। हालाकी चुनाव अभी घोषणा नहीं हो पाई है लेकिन निगम के मेयर पद पर करीब एक दर्जन संभावित उम्मीदवारों द्वारा पोस्टर वार शुरू हो गया है। और मेयर पद की दावेदारी हेतु संभावित उम्मीदवारों के छोटे से लेकर बड़े बड़े पोस्टरों से नगर की सभी सड़कें व गलियां पट गई है।
सभी संभावित उम्मीदवारों ने युद्ध स्तर पर अपना अपना विशात बिछाने की जुगत में भीड़ गए हैं। इसके अलावा उप मेयर पद के लिए दर्जनभर से अधिक संभावित उम्मीदवारों ने चहलकदमी शुरू कर दिया है और अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने में बड़ी-बड़ी डींगे हांकने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। उप मेयर पद के चुनाव में तरह-तरह के संभावित उम्मीदवारों की सूची बढ़ती जा रही है। बात चाहे जो भी हो निगम क्षेत्र के मतदाता काफी जागरूक हैं और अपना मत सोच समझकर ही करेंगे।
हालांकि निगम के मेयर व उप मेयर के पद की गरिमा और उसके कार्यकलापों की जानकारी से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं वैसे लोग भी मैदान में दो दो हाथ करने को तैयार हैं। सभापति के जगह मेयर का चुनाव को कुछ प्रत्याशी धार्मिक रंग देने में लगे हैं तो कुछ बेतिया के विकास और सेवा की भाव लिए अपनी प्रबलता दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपनी भी विकास को ध्यान में रखते हुए उछल कूद करने की जोर आजमाइश में लग गए हैं।