Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News थानाध्यक्ष ने नेपाली शराब जब्ती मामले में चौकीदार कन्हैया हजरा को किया पुरस्कृत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गोपालपुर थाने के गुलरिया गांव के नजदीक पुलिस ने एक बाइक पर लदे 174 बोतल नेपाली शराब समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तारी किया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि धराये धंधेबाज की पहचान मझौलिया थाना के दुधा भलुही गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम सिंह के पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। उन्हें सूचना मिली की नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप निकलने वाला है।जानकारी मिलते ही गुलरिया गांव स्थित बीरा बाबा के मंदिर के ईद -गीर्द पुलिस की एक टीम गठित कर जाल बिछाई गई।

Bihar News Police station chief awarded Chowkidar Kanhaiya Hazra in Nepali liquor seizure case

थाना कर्मी विपिन कुमार के सयुंक्त नेतृत्व में जवानों ने नाकेबंदी कर दी।इसी दौरान बाइक पर एक बोरा बंधा हुआ दिखाई दिया।उसे खोलकर देखा गया तो उसमें नेपाल निर्मित 174 बोतल शराब मिला।जिसमें 149 पीस तीन सौ एमएल का कस्तूरी प्रीमियम तथा 25 पीस तीन सौ एमएल का नेपाली शराब जब्त की गई।

Bihar News Police station chief awarded Chowkidar Kanhaiya Hazra in Nepali liquor seizure case

उसके बाद प्रसन्न होकर थानाध्यक्ष ने चौकीदार कन्हैया हजरा को पुरस्कृत किया। गिरफ्तार धंधेबाज के विरूद्ध एफआईआर दर्जकर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स