Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ़ वाम दलों के संयुक्त बैनर तले होगा फिलिस्तीन एकजुटता मार्च-भाकपा माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

7 अक्टूबर 2024 को फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं. अब तक 42 हज़ार से ज़्यादा बेगुनाह जानें जा चुकी हैं और करीब 1 लाख घायल हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल हैं. प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट’ के अनुसार इस साल के 6 अगस्त तक इन हमलों में कुल मरने वालों की तादाद 185000 से ज़्यादा हो सकती है।

Bihar News- फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ़ वाम दलों के संयुक्त बैनर तले होगा फिलिस्तीन एकजुटता मार्च-भाकपा माले
भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस जुल्म के खिलाफ 7 अक्टूबर को वाम दलों ने पूरी ताकत से सड़कों पर उतरकर इस ज़ुल्म का विरोध दर्ज करेंगे तथा इस जुल्म को तत्काल रोकने की मांग करेंगे. साथ ही मोदी सरकार से यह मांग किया जाऐगा कि इजरायल को हथियारों के निर्यात पर फौरन रोक लगाई जाए और शांति प्रक्रिया की हिमायत की जाए जिससे आज़ाद फिलिस्तीन अस्तित्व में आ सके.
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि किस तरह अमरीका समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से ‘आत्मरक्षा’ के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है. एक समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है. युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम , मान्यताएं व शांति अपील की धज्जियां उड़ती रही हैं. अब पेजर और संचार के अन्य तकनीक का भयानक इस्तेमाल करते हुए इजरायल ने लेबनान तक इस हमले का विस्तार कर दिया है. कुल मिलाकर जुल्म और अन्याय के एक भयानक दौर के हम गवाह हैं।

Bihar News- फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ़ वाम दलों के संयुक्त बैनर तले होगा फिलिस्तीन एकजुटता मार्च-भाकपा माले
आगे कहा कि ऐसे में दुनिया भर में लाखों लोग सड़कों पर आकर न सिर्फ़ इसका विरोध करते हुए तत्काल शांति की मांग करते रहे हैं बल्कि अपनी सरकारों पर फिलिस्तीनी अवाम के पक्ष में खड़े होने का दबाव भी बनाते रहे हैं. माले नेता ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर उतर कर हम अपनी सरकार भी दबाव डाले।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स