Breaking Newsबिहार

Bihar News-पहलेजा घाट स्टेशन का टिकट पर होगा भरपुरा पहलेजाघाट 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । पूर्व मध्य रेल के सोनपुर–पाटलिपुत्र रेल खण्ड के पहलेजा स्टेशन का नाम परिवर्तित करते हुए पूरी तरह से अब भरपुरा पहलेजा घाट कर दिया गया हैं। अब इसका नाम भरपुरा पहलेजा घाट वहाँ से जारी होने वाले टिकट पर भी लिखा जायेगा। इस संदर्भ में भारत सरकार द्वारा दिये गये अनापत्ति के आलोक में यह निर्णय हुआ है।

Bihar News-Pahleja Ghat station ticket will be fully available
स्थानीय नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए सांसद रूढ़ि ने रेल मंत्री व हाजीपुर जोनल ,सोनपुर रेल मंडल को नाम जोड़ने की पहल की थी । भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह,संजीत कुमार , रंजीत सिंह, संजय सिंह ,कमाख्या नारायण सिंह ,सत्यप्रकाश सहित भरपुरा के ग्रामीणों ने मांग की थी कि पहलेजाघाट स्टेशन का नाम भरपुरा जोड़ा जाए ।
इस निर्णय पर भरपुरा के ग्रामीणों ने एक बैठक कर इसके लिए रेल मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को बधाई दी है। बता दें कि सोनपुर– पाटलिपुत्र रेल खंड की पहलेजा घाट स्टेशन पर भरपुर की जमीन अधिग्रहण करने के बाद रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन का नाम पहलेजा घाट रखा गया था ।जहां भरपुरा पंचायत की पूर्व मुखिया स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद वर्मा ने जन आंदोलन कर इस स्टेशन पर भरपुरा नाम जोड़ने के लेकर इस रेल मार्ग के उद्घाटन 3 फरवरी 2016 के दिन रेल चक्का जाम कर दिया था । इसके लेकर 4 घंटे तक गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा । जहां उद्घाटन के लेकर स्थानीय एमएलसी सच्चिदानंद राय ,सुशील कुमार मोदी ,नंदकिशोर यादव सहित अन्य नेताओं ने ट्रैन से उतरकर आश्वाशन दिया था कि इस स्टेशन का नाम भरपुरा अंकित किया जाएगा और उसे मार्ग का गाड़ी के परिचालन के बाद अगले दिन ही स्टेशन की नाम पट्टिका पर भरपुरा पहलेजाघाट स्टेशन नाम लिखा गया था परंतु स्टेशन के नाम से जारी होने वाले टिकट पर अधुरा नाम ही लिखा जाता था।अब स्टेशन का पूरा नाम भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन नाम अंकित किया जायेगा।Bihar News-Pahleja Ghat station ticket will be fully available

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स