Bihar News सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
23 फ़रवरी 2023 को पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में मार्ग संस्था नई दिल्ली द्वारा सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में चनपटिया प्रखंड, गौनाहा प्रखंड, पूर्वी चंपारण, सीवान एवं गोपालगंज के सामुदायिक न्याय कार्यकर्ता उपस्थित थे
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं (CJW) को समुदाय के सदस्यों और कानूनी अधिकारियों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करने और नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों तक पहुँचने में सहायता करने के लिए सशक्त बनाना था ।
इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में मार्ग संस्था के निदेशक मो. नूर आलम एवं परियोजना समन्वयक पूजा टम्टा ने महिलाओं के सम्मान जेंडर और सामाजिक समानता के साथ उनके जीवन जीने के अधिकार पर प्रकाश डाला। जेंडर और महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ कानून, सामाजिक समानता और आजीविका के लिए मनरेगा आदि विषयों पर विस्तार से समझाया गया, साथ ही महिलाओं के समानता और सामाजिक समावेश के अधिकार के संरक्षण के लिए जिम्मेदार प्राथमिक हितधारकों के बारे में बताया गया।
प्रस्तावित परियोजना का विचार मौजूदा 110 सामुदायिक न्याय स्वयंसेवकों (CJW) का गहन पैरालीगल प्रशिक्षण आयोजित करके और लगभग 5000 समता स्वयंसेवकों की मदद से महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और 15000 से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचना है । नुक्कड़ नाटकों की मदद से बिहार के 4 जिलों यानी पश्चिमी चंपारण, ईस्ट चंपारण, सिवान एंड गोपालगंज में क्रमशः बड़े आउटरीच के लिए अन्य सामाजिक अभियान को बढ़ाया जा रहा है।
इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए पैरालीगल पहल भी महिलाओं के अधिकार से संबंधित सामाजिक, एवं कानूनी मुद्दों पर सीजेडब्ल्यू की कानूनी समझ का निर्माण करेगी ताकि वे उन मामलों की पहचान कर सकें जिनके लिए कानूनी परामर्श और हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क कानूनी सहायता के माध्यम से न्यायालय में आगे उन्हें न्याय दिलाने में मदद मिले नागरिक अधिकारों तक पहुंच के मामले में और हाशिये पर रह रहे समूहों के लिए सरकार की योजनाओं के मामले में समुदाय को समर्थन भी प्रदान करेंगे।
मार्ग संस्था से मनोज कुमार ठाकुर व परियोजना सहायक, अजय कुमार सोनी मौजूद रहे। मेघा सिन्हा, अधिवक्ता बेतिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भी उपस्थित थी।