Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News–नशा विमुक्ति दिवस का किया गया आयोजन

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

दिनांक 26.06.2023 को मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस का आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग वैशाली के सौजन्य से एकता ग्राम सेवा संस्थान द्वारा संचालित निदान नशा मुक्ति- सह- पूर्नवास केन्द्र, पोखरा मोहल्ला, हाजीपुर में किया गया। यहाँ पर बताया गया कि नशीले पदार्थों की बिक्री एवं सेवन दंडनीय अपराध है।

Bihar News--नशा विमुक्ति दिवस का किया गया आयोजनइस अपराध के लिए 20 वर्ष तक की सजा तथा दो लाख रुपये तक का जुर्माना एवं मृत्युदंड का तक का भी प्रावधान है। नशीले पदार्थों की बिक्री के संबंध में यदि कोई जानकारी हो तो नियमानुसार कार्रवाई के लिए आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना के कार्यालय के नंबर 0612- 2217 464 पर सूचना दी जा सकती है। यहां “नशा को ना, जीवन को हाँ”का स्लोगन के बारे में भी बताया गया।
राज्य सरकार के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर कई प्रकार के अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि लोगो को नशा के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा सके।
नशा से बचाव हेतु पुनर्वास केन्द्र पर उपस्थित लोगो के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अन्तर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर नशा न करने की शपथ दिलवाई गयी।

Bihar News--नशा विमुक्ति दिवस का किया गया आयोजन
कार्यक्रम में प्रशान्त, प्रभारी सहायक निदेशक, सचिव, मुकेश कुमार, डॉ० अशोक कुमार सिंह, काउन्सलर श्रीमती अनिता गुप्ता, परियाजना पदाधिकारी, राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकत्ता विनोद कुमार, सामाजिक सुरक्षा के प्रधान सहायक दिलीप कुमार, अनुप रंजन एवं निदान नशा मुक्ति सह पूर्नवास केन्द अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स