Bihar News-भाकपा माले के कर्मचारी नेता दिवंगत कपिल देव सिंह के 19वां स्मृति दिवस समारोह का आयोजन

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली।हाजीपुर।महासंघ गोपगुट कार्यालय में शिक्षक नेता प्रदीप राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इस अवसर पर वक्ताओंने उनके स्मरणों को याद करते हुए, शोषण पर आधारित राज और समाज बदलने कीउनकीवैचारिक प्रतिबद्धता से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया, नेताओं ने कहा कि आज मोदी की सरकार इस देश के इतिहास,संविधान और लोकतंत्र को समाप्त कर रही है

कपिल देव बाबू भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के पक्षधर थे, हर कोई भगत सिंह को सम्मान करता है, उनकी इच्छा होती है की हर-घरमें भगत सिंह पैदा हों, परंतु मेरे घर में नहीं, लेकिन कपिल देव बाबू अपने विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपने छोटे पुत्र पवन कुमार सिंह को भाकपा माले को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया, कामरेड कपिल देव सिंह एक बेहतर संगठक और जनता के नेता थे, उनके विरासत को आज के दौर में आगे बढ़ाने का मतलब है, लोकतंत्र, संविधान को समाप्त करने, इतिहास को बदलने की भाजपाई कोशिश के खिलाफ जारी संघर्ष को तन मन धन से लगकर आगे बढ़ना, उपस्थित लोगों ने इस बात का संकल्प लिया,
स्मृति दिवस समारोह को कर्मचारी नेता उनके साथ लंबे दिनों तक काम करने वाले महेंद्र राय, कमल देवनारायण भगत, ऐक्टु नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संगीता देवी, उमेश चंद्र पटेल, खेगामस नेता रामबाबू भगत, सुमन कुमार, दिनेश राय, उनके पुत्र और भाकपा माले नेता पवन कुमार सिंह, भाकपा माले जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव ने संबोधित किया,




