Breaking Newsबिहार

Bihar News-ज़िला पदाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग, पुलिस और SDM के साथ करवाई मे, अवैध बालु लोड 06 वाहन जब्त, 02 गिरफ्तार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
ज़िला पदाधिकारी, वैशाली श्री यशपाल मीणा के निर्देशअनुसार जिले मे बालु के अवैध खनन & परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई किया जा रहा है,l
शनिवार के रात्री मे वैशाली प्रशासन & सोनपुर प्रशासन ने अवैध बालु के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई किया गया गंगाब्रिज , सोनपुर थाना, खान निरीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने महात्मा गाँधी सेतु पुल के निचे तेरसिया सबलपुर दिआरा मे बालु के अवैध खनन, परिवहन पर नकेल कसने के लिए करवाई किया l जिसमे संलिप्त तीन हाइवा, एक ट्रेक्टर को जब्त कर गंगाब्रिज थाना मे लगाया गया है l साथ ही मौके से दो ब्यक्तियो को गिरफ्तार कर गंगाब्रिज थाना को सुपुर्द किया गया

Bihar News- On the instructions of District Magistrate, Mining Department along with Police and SDM took action, 06 vehicles carrying illegal sand load seized, 02 arrested.
उक्त जब्त वाहनों मे से शिव महिमा रोडलाइन्स एंव परमेस्वर इंटरप्राइजेज मार्का का गाड़ी शामिल है l
सभी जब्त वाहनों के मालिक चालक एंव उसके सहयोगी के विरुद्ध कानूनी करवाई की जा रही हैl
वहीँ शुक्रवार को अहले सुबह अनजानपीर स्थान पे बालु के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई मे दो बिना चालान बालु ओवरलोड ट्रेक्टर को खान निरीक्षक एंव खनिज विकास पदाधिकारी के द्वारा जब्त कर नगर थाना को हस्तगत कराया, जिसपे एक लाख सात हजार जुर्माना अधिरोपित किया गया है,lBihar News- On the instructions of District Magistrate, Mining Department along with Police and SDM took action, 06 vehicles carrying illegal sand load seized, 02 arrested.

ज़िला पदाधिकारी द्वारा नियमित से लघु खनिज बालु के अवैध कारोबार के विरुद्ध करवाई हेतु निदेशित किया जाता रहा है l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स