Bihar News-बाराटी थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना पर ऑल्टो कार समेत 480 लीटर देसी चूलाई शराब किया जप्त चालक हुआ फरार

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।बरांटी।
बाराटी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने हाजीपुर जंदाहा रोड एन एच 322 चकलालुआ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार BR 06N 2661 से 480 लीटर देसी शराब जप्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई में गाड़ी चालक भागने में सफल रहा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि वाहन चेकिंग के दौरान ऑल्टो कार तेज रफ्तार में आ रही थी जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया परंतु ऑल्टो कार तेजी से आगे की ओर भागते रहा। साथ के वल वाहन से खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया। परंतु ऑल्टो कार भागने में सफल रहा।
पुलिस भी पीछा करती रही। ऑल्टो कार राजापाकर थाना क्षेत्र के झखराहा गांव में घुसा तेज रफ्तार होने के कारण सरकारी स्कूल के पास बने पुल में धक्का मारते हुए चालक खेत की ओर भागने लगा तथा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग चला। कार की तलाशी लिया गया तो गाड़ी के अंदर से सात जूट के सात बोरा में बोर रखे 480 लीटर चुलाई देसी शराब जप्त किया गया। ऑल्टो कार समेत देसी शराब 480लीटर जप्त कर थाना लाया गया।
ऑल्टो कार के मालिक एवं चालक के विरुद्ध धारा 30 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।