Bihar news दस दिनों से गायब मासूम कोइली का कोई सुराग नहीं मिल पाया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बीते माह की छब्बीस तारीख को बगहा पुलिस जिला के महूअर दलित बस्ती में अपने ननिहाल में रहनेवाली दुधमुंही ढाई साल की प्रमोद मांझी की बच्ची कोइली अचानक बच्चों के साथ खेलने के क्रम में गायब हो गई।

फाईल फोटो कोईली
अनपढ़ परिजनों ने इस आशय की सूचना भी पुलिस थाना को नहीं दिया। ओझा गुनी से ढांढस पाकर निरंतर बच्ची की खोजबीन में जुटे रहे। परन्तु ग्यारह दिनों के बाद भी कोइली का कोई सुराग नहीं मिल पाया। ऐसा माना जा रहा है कि कोइली भी आदमखोर दरिंदों के हत्थे चढ़ गई है। पिछले एक पखवाड़े से हालांकि चंपारण सहित आसपास के कई जिलों में बच्चा चोर गिरोहों का हो हल्ला है। आम जिन्दगी एक बार फिर से घर की चहारदीवारी में सिमटने को मजबूर नजर आने लगी है। हालांकि संभवतः इसके मद्देनजर बगहा पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सड़कों पर आवाजाही करनेवाले वाहनों की सघन तलाशी शुरू है।

हालातों को देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले में खास सख्त रुख अपनाने की मांग आम जन करने लगे हैं। सेमरा थाने के महुअर की कोइली की गुमशुदगी एक गंभीर जांच का विषय है ।



