Bihar News स्वयंसेवी संगठन मार्ग द्वारा नेटवर्किंग एवं लिंकेज बैठक का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
19 सितंबर 2024 को सीवान डीएलएसए कार्यालय के सहयोग से मार्ग संस्था ने डीएलएसए सचिव सुनील कुमार सिंह की मदद से डीएलएसए कार्यालय में विभिन्न हितधारकों के साथ एक नेटवर्किंग और लिंकेज बैठक का आयोजन किया है, जिसमें 30 प्रतिष्ठित माननीय न्यायाधीशों के साथ-साथ अन्य हितधारक जैसे डीएलएसए सचिव, सीडब्ल्यूसी सदस्य, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, डीपीओ, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, डीसीपीयू, संरक्षण अधिकारी, पॉक्सो न्यायाधीश श्रीमती प्रतिभा मैडम आदि ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को संवारा है।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार सिंह एवं मार्ग संस्था के डायरेक्टर मुहम्मद नूर आलम के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, फिर सभी हितधारकों के बीच एक खुली चर्चा हुई, जहां बैठक के परिणाम का सारांश नीचे दिया गया है:
1. निर्णय लेने और महिला नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी के लिए समाज की स्वीकृति।
2. समाज में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया।
3. सामुदायिक जागरूकता के लिए अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है।
4. बेहतर प्रभाव के लिए समाज में कानूनों को कुशलतापूर्वक लागू करने की आवश्यकता है। 5. सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए तथा विभागों के बीच संवादहीनता को कम करने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों/हितधारकों के बीच सहयोग आवश्यक है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मार्ग संस्था के समता प्रोजेक्ट के कोर्डिनेटर पुजा टम्टा, अधिवक्ता शाजिया खान, प्रोग्राम सहायक अजय सोनी, अविनाश कुमार मिश्रा,निपु रंजन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवान के दिपक कुमार आदि ने मदद किया।




