Breaking Newsबिहार

Bihar News-नयागांव के नए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा व हरिहरनाथ ओपी प्रभारी सवर्ण सुप्रिया ने पद भार संभाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।

सोनपुर । सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल के द्वारा बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया था । जहां जिले में कुल 41 पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला बुधवार को किया गया । जिसमे नयागांव के नए थानाध्यक्ष के रूप में कृष्ण कुमार शर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया तो वही हरिहरनाथ ओपी में ओपी अध्यक्ष के पद पर स्वर्ण सुप्रिया ने अपना पदभार ग्रहण की ।

Bihar News-नयागांव के नए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा व हरिहरनाथ ओपी प्रभारी सवर्ण सुप्रिया ने पद भार संभाला पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-शांति कायम रहे यह पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। अभियान चलाकर शराब कारोबारियों और बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कृष्ण कुमार शर्मा इसके पूर्व परसा जिला सूचना इकाई में पदस्थापित थे । अब नयागांव के नए थानाध्यक्ष के पद भार संभाला तो वही हरिहरनाथ ओपी प्रभारी स्वर्ण सुप्रिया ने नगरा में अपर ओपी अध्यक्ष के पद पर थी । अब हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष के पद संभाली । पद भार संभालने के उपरांत ओपी के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहीं की क्षेत्र में अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।

Bihar News-नयागांव के नए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा व हरिहरनाथ ओपी प्रभारी सवर्ण सुप्रिया ने पद भार संभाला

क्षेत्र वासियों के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने में सहयोग की जरूरत है । अवैध कारोबारी पर अंकुश लगाना और लंबित मामलों का निष्पादन करना मेरी प्राथमिकता होगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स