Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news नौतन पुलिस ने विदेशी शराब की भारी खेप के साथ कार मोतिहारी के कारोबारी को किया गिरफ्तार,एक कार व मोटर साईकिल बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार में शराबबंदी को लेकर बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि पूर्वी चम्पारण के शराब कारोबारी के द्वारा शनिवार को शराब की बड़ी खेप यूपी से लाने वाले हैं ।Bihar news नौतन पुलिस ने विदेशी शराब की भारी खेप के साथ कार मोतिहारी के कारोबारी को किया गिरफ्तार,एक कार व मोटर साईकिल बरामद

सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया। जिसके उपरांत अपने कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए छापेमारी अभियान के तहत पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के पहाड़पुर थाना के खैरवा कोठी के सूरज यादव के पुत्र शराब कारोबारी सोनू कुमार को कुल 125 लिटर 850 मिलि विदेशी शराब, एक मोटरसाइकिल, एक हुंडई सैंट्रो कार और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।Bihar news नौतन पुलिस ने विदेशी शराब की भारी खेप के साथ कार मोतिहारी के कारोबारी को किया गिरफ्तार,एक कार व मोटर साईकिल बरामद

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि जिसको लेकर नौतन थाना में कांड संख्या 425/22 दर्ज कर शराब कारोबारी सोनू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कारोबारी के पास से पुलिस ने 8pm 180ml 47 पीस, 180ml इम्पीरियल ब्लू 48 पीस, 375ml इम्पीरियल ब्लू 96 पीस, इम्पीरियल ब्लू 750ml 83 पीस, आॅफिसर च्वाइस 750ml 14 पीस, एक सैंट्रो कार, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जप्त किया गया है।Bihar news नौतन पुलिस ने विदेशी शराब की भारी खेप के साथ कार मोतिहारी के कारोबारी को किया गिरफ्तार,एक कार व मोटर साईकिल बरामद

छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक बबलू यादव, अमरजीत भारद्वाज, सहायक अवर निरीक्षक रंजन मंडल, सिपाही राजेश कुमार यादव और थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहें ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स