Bihar news 3 वर्षों से नगद लूट का फरार आरोपी नौतन पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह
पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत नौतन पुलिस ने कांड संख्या 172/19 सीएसपी संचालक अनिल प्रसाद से 512000 रुपया लूट के मामले में 3 वर्षों से फरार चल रहे लुटेरे बैरिया थाने के तिलंगही वार्ड नंबर 5 निवासी राजू चौधरी उम्र 32 वर्ष पिता शंभू चौधरी को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस कांड में संलिप्त पहले ही आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि फरार चल रहा है एक लुटेरा राजू चौधरी को गिरफ्तार करने हेतु सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया था।

टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे राजू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इस कांड के बाकी एक और अभियुक्त जीतन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। गिरफ्तार राजू चौधरी के ऊपर भैरोगंज एवं नौतन थाना में लूट के 3 मामले लंबित है।

गठित टीम में योगापट्टी पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक बब्लू यादव के साथ रिजर्व गार्ड शामिल थे।




