Breaking Newsबिहार

Bihar news-मुखियां ने ग्राम पंचायत भवन मे आजादी का अमृत मह़ोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को झंडा नही फहराया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर प्रखंड के अंधरबाड़ा पंचायत के मुखियां पंकज शर्मा ने ग्राम पंचायत भवन बरांटी मे 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंकज शर्मा मुखियां ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15अगस्त को बरांटी पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम नही किया।पंचायत लोगो का कहना है कि मुखियां द्बारा बरांटी पंचायत भवन का वहिष्कार किया गया।जबकि बरांटी पंचायत भवन पर बहुत सालो से राष्ट्रीय झंडातोलन किया जा रहा था।मुखिया अपने गांव अजमतपुर मे विवाह भवन पर राष्ट्रीय झंडातोलन का कार्यक्रम किया।लेकिन जहाँ कितने सालो से वहां पर सभी प्रतिनिधि लोग राष्ट्रीय झंडातोलन किया करते थे।अब उस पंचायत भवन को वहिष्कार किया गया है।बरांटी पंचायत भवन पर सरपंच एवं वार्ड सदस्यों ने 15 अगस्त को झडा फहराया।लेकिन पंकज शर्मा उस दिन स्वय झंडातोलन नही किया।पंचायत के लोगो मे आक्रोश है कि मुखिया पंकज शर्मा पंचायत भवन पर क्यों नही आजादी के अमृत महोत्सव के दिन 15 को झंडा क्यो नही फहराया।उसने पंचायत भवन का अपमान किया।जबकि बरांटी पंचायत भवन पर सरकारी कार्यक्रम किया जाता है।वहां पर मतदान केन्द्र बनाया जाता है।पंचायत भवन पर ग्राम कचहरी का कार्य किया जाता है।वहा फर हर व्यवस्था कायम है।पंकज शर्मा मुखिया का कहना है कि मै बरांटी पंचायत भवन पर झंडातोलन नही करूंगा।सरपंच सदस्य, भुनेश्वर राय,नरेश दास,गोपाल राय,विकाश कुमार सभी लोगो का कहना है कि पंकज शर्मा पंचायत भवन का अपमान किया है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स