Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मोदी सरकार का अब तक का सबसे निराशाजनक,पुंजीप्रस्त और दिशाहीन बजट — माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट अब तक का सबसे निराशाजनक,पुंजीप्रस्त और दिशाहीन बजट है। इसमें किसी तरह का विज़न नहीं है।
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि कोरोना काल के वजह से रोजगार से वंचित लोगों को इस बजट से बहुत उम्मीदें थीं पर इसमें रोजगार देने का कोई घोषणा नहीं है।60 लाख रोजगार देने का वादा के लिए क्या किया जाएगा, कैसे रोजगार सृजित किया जाएगा यह भी स्पष्ट नहीं है।यह जुमला जैसा ही लगता है।

 

Bihar news मोदी सरकार का अब तक का सबसे निराशाजनक,पुंजीप्रस्त और दिशाहीन बजट -- माले

 

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने वाले महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा योजना में भी कोई बजट वृद्धि नहीं हुई है। मध्य वर्ग इनकम टैक्स में वृद्धि की उम्मीद लगाए था लेकिन इसमें भी किसी तरह की वृद्धि नहीं हुई। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी कुछ नहीं है।सच कहा जाए तो देश के 80 प्रतिशत लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है।

Bihar news मोदी सरकार का अब तक का सबसे निराशाजनक,पुंजीप्रस्त और दिशाहीन बजट -- माले

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स