Bihar news मुख्यमंत्री बहुमूल्य योजना नल जल योजना मे घोर अनियमितता पाई गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली राजापाकर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बिशनपुर बलभद्र वार्ड नंबर 9 नल जल कापानी लगभग6महोनो से बाधित है।वार्ड संजय पासवान एवं सचिव सिद्धनाथ सिह वार्ड नंबर 9के वासी है।वार्ड सदस्य एवं सिद्धनाथ सिह दोनो ने मिलकर मनमानी कर रहा है।पूर्व वार्ड सदस्य एवं सचिव का कहना है कि मै पानी नही दूँगा मशीन खराब है।ये कहकर 6महीनो से मनमानी करते आ रहा है।
नरेश सिह का कहना है कि समसेबुल का पाइप उखाड़ कर मेरे दरबाजे पर रखे हूए है कहने पर दोनो कहता है कि मै नही बनाउंगा।लोगो को पानी पीने का स़कट पैदा हो गया है।बराँबर दंबगई से बात करते रहता है।नरेश सिह वार्ड सदस्य सजय पासवान को कहते कि वार्ड मे नल जल चालू करो तो वार्ड सदस्य संजय पासवान और सचिव सिद्धनाथ दोनो कहता है कि जो वार्ड जीता है वह नल जल चालु करेगा।
मै विभागीय अधिकारियों से कहना है कि इसको अबिलम्ब जाँच पड़ताल करके अबिलम्ब नल जल को चालु कराया जाए।ताकि हमलोग नल जल का शुध पानी नसीब हो सके।