Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news डबल मर्डर से मधुबनी धनहा का इलाका थर्राया हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
डबल मर्डर से बगहा पुलिस जिला का मधुबनी धनहा का इलाका थर्राया उठा है।दरअसल दो दिनों में दो युवकों कि अलग अलग जगहों पर निर्मम हत्या के बाद ख़ून से सना हुआ शव बरामद किया गया सबसे बड़ी बात यह है कि दोनो की गला रेत कर हत्या करने की बात सामने आ रहीं है औऱ पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज़ क़र रहीं है।

Bihar news Madhubani Dhanha area shaken by double murder, killer caught by police

बताया जा रहा है कि सोमवार को धनहा के दहवा गोदाम के समीप राजेंद्र चौधरी का शव मिला था जबकि मंगलवार को धनहा के तुनियहवा में दिनेश कुशवाहा का शव बरामद किया गया है जिसके बाद यूपी बिहार सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र में सीरियल मर्डर से सनसनी फ़ैली गईं है।इधर घटना कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचें एसडीपीओ कुमार देवेंद्र घटना स्थल का जायजा लिया।वहीं घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ पुलिस घटना कि छानबीन में जुटी है। दोनों हत्या कि घटनाओं में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

Bihar news Madhubani Dhanha area shaken by double murder, killer caught by police

बतादें की बगहा पुलिस जिला के धनहा तुनियहवा में मंगलवार की सुबह हुई दिनेश कुशवाहा की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृत युवक का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी क्रम में लड़की के भाई ने उसका मर्डर कर दिया। एसपी सुशांत सरोज ने बताया की दिनेश कुशवाहा एक समारोह में शामिल होने गया था। जब वहां से निकला तो अकेला देख लड़की के भाई मनीष शर्मा ने अपने हाथ में पहने कड़ा की धार से उसका गला रेत दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना थानाध्यक्ष को मिली उन्होंने जांच शुरू किया और हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम समेत एसडीपीओ पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: