Breaking Newsबिहार

Bihar News-भारत स्काउट एवं गाइड का कार्तिक पूर्णिमा मेला समाज सेवा शिविर का संपन्न 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

अनुशासन ही स्काउट गाइड की पहचान – जिला पदाधिकारी

भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला सहायता सेवा शिविर में स्काउट- गाइड ने अपनी सेवा दी ।
राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर में दिनांक 13/11/2024 से दिनांक 16/11/2024 तक कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर सहायता सेवा शिविर का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम में के प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने किया।मंच संचालन उमेश कुमार प्रसाद सिंह स्काउट मास्टर के द्वारा की गई।

Bihar News- Kartik Purnima Fair Social Service Camp of Bharat Scouts and Guides concluded
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी को स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट प्रार्थना से हुआ। जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड नि:स्वार्थ भाव से अपने नोडल शिक्षक के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों, कौनहारा घाट सहित विभिन्न घाटों में अपनी सेवा दी।
समापन सत्र में स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए वैशाली जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान स्काउट गाइड की सेवा भावना को अनुकरणीय हैं।
स्काउट गाइड की पहचान अनुशासन से ही होती है, अनुशासित होकर सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्टता का अनुभव छात्र जीवन से ही प्राप्त करते हैं,उन्होंने यह भी कहा कि स्काउट गाइड यूनिट में शामिल होने वाले बच्चे न केवल दिशानिर्देश और सेवा के सिद्धांतों को प्रमाणित करते हैं, बल्कि समाज के प्रति पद को भी महत्व देते हैं। उनकी यह भूमिका अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। जिले ने इन बच्चों को भविष्य में भी इसी जोश और लगन के साथ विद्यालय से लेकर समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य करना चाहिए। आपने अपनी सेवा से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का दिल जीता है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्काउट एवं गाइड को हार्दिक बधाई! स्काउट की सेवा भावना और कर्तव्य प्रशंसनीय है। इस प्रकार के प्रशासनिक आयोजनों में उनका योगदान न केवल व्यवस्था बनाए रखने में सहायक होता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।
जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि स्काउट गाइड सदैव प्रशासनिक गतिविधियों में भाग लेने और सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर रहते हैं, स्काउट गाइड के बच्चों को जिला पदाधिकारी हमेशा मनोबल बढ़ते हुए उन्हें एक कुशल नागरिक बने हेतु मार्गदर्शित करते रहते हैं। और यही कारण है कि आज की इस कार्यक्रम में भी डीएम साहब ने सभी बच्चों को स्वयं आकर उनके कार्य की प्रशंसा की है। स्काउट गाइड द्वारा खोया पाया शिविर एवं पेयजल केंद्र भी स्थापित किया गया । खोया पाया शिविर में खोए हुए व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवाने का काम किया ।आप सबों ने अनुशासन का परिचय देते हुए जिस घाट पर या चौक चौराहे पर आपकी ड्यूटी लगाई गई थी, वहां निस्वार्थ भाव से आपने सेवा की है,आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । जिला सचिव विष्णु कांत झा ने इस सेवा कार्य में लगे सभी स्काउट गाइड को बधाइयां देते हुए आभार प्रकट किया है। समापन समारोह के अवसर पर राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने संगीत शिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

Bihar News- Kartik Purnima Fair Social Service Camp of Bharat Scouts and Guides concluded कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भारत स्काउट गाइड के कोषाध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर ने की। इस अवसर पर राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर केंद्र पर खोया पाया एवं पेयजल के केंद्र स्थापित किया गया । उद्घोषणा केंद्र पर श्याम किशोर ठाकुर, उमेश कुमार प्रसाद सिंह, केकी कृष्ण के अलावा स्काउट गाइड ने अपनी सेवा दी। सभी स्काउट शिक्षक एवं गाइड शिक्षिका ने पूरी लग्न के साथ स्काउट गाइड के साथ मिलकर नि:स्वार्थ सेवा की है, जिसमें श्रवण कुमार, धीरज कुमार वर्मा ,नरेंद्र प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार ,चंद्रकांत प्रभात, अन्नु कुमारी, जागृति कुमारी, मधुमिता कुमारी ,ज्योति यादव ,अरुण कुमार पाठक ,संजय कुमार, राहुल कुमार, मोहम्मद शाहनवाज ,निरंजन कुमार, दिनेश कुमार दिनकर, कंचन वर्मा, धीरज कुमार झा, केदार राय, विभा कुमारी, अशोक मालाकार, विजय कुमार ,आमोद रज्जक, मनजीत कुमार सहित अन्य स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन ने अपनी सेवा दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स