Bihar news: आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों के डेटा की प्रविष्टि कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

मंटू राय संवाददाता
अररिया: जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के दिशा निर्देश के आलोक में आपदा पीड़ित परिवारों को ससमय अनुग्रहित राहत का भुगतान पी एफ एम एस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाना है।इसके लिए लाभुकों का मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से सत्यापन करआपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा अपडेट किया जाना है। आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों के डाटा की प्रविष्टि को लेकर संबंधित सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड मुख्यालय में उक्त कार्य में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक एवं डाटा संग्रह कार्य के लिए संबंधित पंचायत के आवास सहायक, विकास मित्र, आगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक आहूत की गई।प्रखंड में वरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित सभी कर्मियों को हर हालत में आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों के डेटा की प्रविष्टि कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया




