Breaking Newsबिहार

Bihar News : हाजीपुर मे भाकपा माले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना. प्रदर्शन किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर । प्रदर्शन करके हजारों गरीबों द्वारा आय प्रमाण पत्र के लिए जमा ऑफलाइन आवेदन के आधार पर आय प्रमाण पत्र बनाने, सरकारी वादा के मुताबिक सभी गरीबों को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, सभी गरीबों जिनका आवेदन जमा है, को 5-5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने के सरकारी वादा को पूरा करने, सभी गरीब मोहल्ला में सामूहिक शौचालय बनाने, दलित/ महादलित गरीबों के टोला को संपर्क पथ से जोड़ने, सभी राजस्व ग्रामों में कैंप लगाकर आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लेकर आय प्रमाण पत्र देने, की मांगों से संबंधित जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय को सौंपा गया।

Bihar News: Hundreds of CPI (ML) workers staged a sit-in protest at Hajipur Sadar Block Headquarters.

धरना स्थल पर पार्टी के नेता रामनिवास प्रसाद यादव के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि प्रगति यात्रा पर निकले भाजपा जदयू सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार के 95 लाख, 72000 रुपया सालाना से कम आमदनी वाले गरीबों को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया आर्थिक सहायता देने, सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने के अपने सरकार की वादा के प्रगति का कोई जायजा लेते नजर नहीं आए। जीविका से जुड़ी दिदिया जिनको लखपतियां दीदी बनाने का उन्होंने भरोसा दिया था, क्यों आत्महत्या कर रही हैं। इसका जायजा उन्होंने नहीं लिया। समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज़ कब माफ होगा, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला सम्मान निधि योजना से₹3000 मासिक देने का फैसला उनकी सरकार कब से लेगी, इसकी कोई घोषणा उन्होंने नहीं किया। अपने सरकार के इस घोषणा को भी नरेंद्र मोदी की तरह, 15 /15 लाख रुपया विदेश से काला धन लाकर खाता में भेजने के वादे की तरह जुमला बनाना चाहते हैं। लेकिन बिहार के गरीबों ने संकल्प लिया है, कि अब जुमले की सरकार नहीं चलेगी। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि भाकपा-माले द्वारा 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान का हजारों की संख्या में हाजीपुर से भाग लेकर, बिहार बदलने का हिस्सा बनेंगे।

Bihar News: Hundreds of CPI (ML) workers staged a sit-in protest at Hajipur Sadar Block Headquarters.

सभा को पार्टी जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, और रामबाबू भगत, मजिंदर शाह,ज्वाला कुमार, गोपाल पासवान,कुमारी गिरजा पासवान, संगीता देवी, किरण कुमारी, बच्चा बाबू,यशोदा देवी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी, रामजतन राय, श्याम नारायण सिंह, आशा देवी, रामनाथ सिंह, बीना देवी, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स