Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ऐतिहासिक सागर पोखरा व एमजेके कॉलेज परिसर नाले का गंदा पानी बहने पर लगेगी कारगर रोक:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

ऐतिहासिक सागर पोखरा में नाले का गंदा पानी गिराने पर कार्रवाई के साथ कारगर तरीके से रोक लगेगी। वही एमजेके कॉलेज के पश्चिमी गेट के समीप कच्चा, टूटा और जर्जर नाला होने से कॉलेज परिसर में नाले के गंदा पानी का बहाव रोका जायेगा। इन समस्याओं को लेकर प्रशिक्षु आइएएस नगर आयुक्त के साथ स्थल निरीक्षण के बाद उक्त जानकारी नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दी। इससे पहले प्रशिक्षु आइएएस नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के साथ उन्होंने एमजेके कॉलेज की चाहरदिवारी से होकर सर्किट हाउस चौक होकर कृषि भवन से विपिन हाईस्कूल तक के क्षतिग्रस्त और जर्जर कच्चे नाले का विस्तार निरीक्षण किया।Bihar News ऐतिहासिक सागर पोखरा व एमजेके कॉलेज परिसर नाले का गंदा पानी बहने पर लगेगी कारगर रोक:गरिमा

इस कार्य में महापौर श्रीमती सिकारिया और नगर आयुक्त सुश्री दीक्षित के साथ रहे नगर निगम के अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि निदेशानुसार राज्य सरकार के मद से प्रस्तावित योजना का प्रारंभिक आंकलन कर लिया गया है। इंजिनियर मनीष ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 4300 फीट विस्तार वाले इस आरसीसी नाले के निर्माण पर करीब 96 लाख की लागत आएगी।Bihar News ऐतिहासिक सागर पोखरा व एमजेके कॉलेज परिसर नाले का गंदा पानी बहने पर लगेगी कारगर रोक:गरिमा

इस निरीक्षण के समय सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, सफाई निरीक्षक मो तबरेज आदि भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स