Bihar News हेडमास्टर हत्याकांड का हुआ उद्वेदन, दो हत्यारा गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मटियारिया थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल की हेडमास्टर लाल लाल बाबू सिंह के दो हथियारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली भी बरामद किया है । इसके अलावे छापामारी के क्रम में एक अन्य युवक को भी देशी एकनाली बंदूक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि 18 जनवरी की शाम मटियारिया थाना के लक्ष्मनौता ग्राम स्थित अपनी दवा दुकान पर बैठे सरकारी स्कूल के हेड मास्टर लाल बाबू सिंह कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस मामले में प्राथमिककी दर्ज करते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले का उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं मैनुअल जांच के क्रम में दो हत्यारों को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है । जबकि इस हत्याकांड में शामिल तीसरा अपराधी फरार बताया जाता है ।उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 जनवरी को मटियारिया थाना के दोन कैनाल के छतवनिया पुल के पास एक सी एस पी संचालक से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूट ली गई थी ।उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उस इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया था और इन्हीं लोगों ने सीएसपी संचालक की मोटरसाइकिल लूटी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस छापामारी के क्रम में एक और युवक आबिद अंसारी को देशी एकनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अपराधियों में मटियारिया गांव के आबिद अंसारी 50 वर्ष पिता सुभान अंसारी, अजीबुल्लाह अंसारी 48 वर्ष पिता मेहंदी हसन, अयूब अंसारी 22 वर्ष पिता फारूक अंसारी शामिल है । छापामारी दल में नरकटियागंज पुलिस अंचल निरीक्षक मुनीर आलम, मटियारिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार , गौनाहा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार एवं तकनीकी सेल प्रभारी धनंजय कुमार निर्भय कुमार राय आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।