Breaking News

Bihar News छात्राओं ने सीखा गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा और बचाव के उपाय- मेरी आडलीन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

राजकीय + 2 उच्च विद्यालय कुमारबाग में सुरक्षित शनिवार के अवसर पर आज छात्राओं को गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा और बचाव के उपाय की जानकारी दिया गया।

सुश्री आडलीन ने बताया कि प्रायः प्रत्येक घरों में गैस चूल्हा पर खाना बनता है और गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में हरेक व्यक्ति को गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा और बचाव के उपाय की जानकारी रखनी जरूरी है। इसलिए आज विद्यालय की छात्राओं को गैस सिलेंडर दिखाते हुए इससे संबंधित कई जानकारी दिया गया। सुश्री आडलीन ने कहा कि गैस सिलेंडर लेते समय पानी से जांच लेना चाहिए कि बुलबुला दे रहा है या नहीं, कहीं गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा है। रसोईघर में सिलेंडर को हमेशा खड़ा रखना चाहिए। रेगुलेटर की पाईप समय-समय पर साफ करना चाहिए और खराब पाईप को समय पर बदल देना चाहिए। अगर किचेन में गैस की गंध आ रही हो, तो इलेक्ट्रॉनिक पैनल/ स्विच से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और तुरंत ही माचिस या लाइटर नहीं जलन चाहिए। जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से, उसके बाद स्टोव नॉव/वाल्व से बंद कर देना चाहिए। खाना बनाते समय चूल्हे पर रखे गर्म बर्तन को दुपट्टा या साड़ी की पल्लू से नहीं पकड़ना चाहिए, अन्यथा कपड़ों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। रसोईघर में एक बाल्टी में पानी भरकर जरूर रखना चाहिए। चूल्हे पर उबलते हुए दूध, चाय आदि को छोड़कर नहीं किचन से बाहर नहीं जाना चाहिए। अगर कपड़ों में आग लग जाये तो इधर-उधर भागना नहीं चाहिए बल्कि जमीन पर लुढ़कना चाहिए या कपड़ा, कम्बल को लपेटकर कर आग बुझाना चाहिए। साथ ही यह बताया गया कि अगर गैस सिलेंडर में आग लग जाये तो सिलेंडर को भींगे बोरे, भींगे गुदरा या मोटे भींगे कपड़े से ढक देने से गैस सिलेंडर में लगी आग बुझ जाएगी। इस तरह सुरक्षित शनिवार के अवसर पर छात्राओं ने गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा और बचाव के उपाय और सावधानी से ही सुरक्षा संभव है की जानकारी प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स