Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News आज से सोआ बाबू चौक पर दुकान या बाइक स्टैंड ठेका के नाम पर वसूली बंद:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज पहली अप्रैल से नगर के सोआ बाबू चौक पर के बाइक और साइकिल स्टैंड को रद्द कर दिया गया है। इस सैरात का ठेका लेने की आड़ में यहां दुकानें लगाने वालों से किसी भी प्रकार की वसूली पर रोक लगा दी गई है।

Bihar News From today, collection of money in the name of shop or bike stand contract will be stopped at Soa Babu Chowk: Garima श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बाइक स्टैंड होने से इस व्यस्ततम चौराहे पर आम लोगों के आवागमन में समस्या होती थी। यह जगह जाम लगने का जैसे स्थाई केन्द्र बन गया था। वही स्थानीय दुकानदारों से बाइक स्टैंड का ठेका के नाम पर मनमाने रकम की उगाही कतिपय तत्त्वों द्वारा किए जाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने व्यापक जनहित को देखते हुए इसको तत्काल प्रभाव से बंद कर देने का निर्णय किया है।

Bihar News From today, collection of money in the name of shop or bike stand contract will be stopped at Soa Babu Chowk: Garima

नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन के स्तर से इस रोक के बावजूद उगाही करने वालों की शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने आम जनता के साथ वर्षों से परेशान रहे फुटपाथी दुकानदारों से किसी भी वसूली को अवैध बताते हुए उगाही करने वालों की तुरंत शिकायत नगर निगम कार्यालय में या खुद उनसे भी करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स