Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें सम्मानित किया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
शनिवार को देर शाम बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया। रेणु देवी जी के साथ एक शिष्टमंडल ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान रेणु देवी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच घण्टों पार्टी और संगठन की मजबूती पर सार्थक चर्चा हुई।
विदित हो कि बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, राष्ट्रीय चौहान महासंघ के तत्वाधान में आयोजित नोनिया चौहान समाज के एकीकरण एवं स्वाभिमान संवर्धन महासम्मेलन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंची है।