Bihar News–पातेपुर के लेवधन में नलजल अनुरक्षक एवम जमीन मालिक के बीच मारपीट

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।पातेपुर-बलिगांव थाना क्षेत्र में नल जल के अनुरक्षक एवम जमीन मालिक के साथ मारपीट में अनुरक्षक हुआ घायल। पुलिस ने मार पीट पीट में शामिल युवक को हिरासत में लेने के बाद 24घंटे के बाद बॉन्ड बना कर छोड़ा। थाना अध्यक्ष ने दोनो पक्षों की ओर से मिले आवेदन की कही बात।
मिली जानकारी अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढ़न पंचायत के वार्ड संख्या 4 चक शरीफा गांव निवासी जगदीश सिंह पिता राम चरित्र सिंह ने थाना में प्राथमिकी आवेदन दिया है। प्राथमिकी आवेदन में बताया कि वह वार्ड संख्या 4 ,में अनुरक्षक पद पर कार्यरत हैं। उसी वार्ड निवासी अजय पंडित पिता राम स्वरूप पंडित द्वारा नल जल बंद कर दिया गया जिसको लेकर कहा सुनी होने लगी। जिस पर इसके परिवार के लोगों द्वारा धक्का मुक्की कर जान लेवा हमला किया गया। पुलिस ने मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें 24घंटा के बाद छोड़ दिया गया।
घटना के संबंध में बताया बलिगांव थाना अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव ने बताया कि दोनो पक्षों के मार पीट की घटना को लेकर प्राथमिकी आवेदन दिया गया है। आगे की करवाई की जा रही है।