Breaking Newsबिहार

Bihar News-पातेपुर प्रखण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में धूमधाम से मनाई गई सम्राट अशोक की जयन्ति

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।
पातेपुर प्रखण्ड के सुक्की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सम्राट अशोक की जयन्ति बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें विद्यालय के प्राचार्य राजकीय पुरस्कार से सम्मानित उर्दू साहित्य के आधार स्तंभों में एक डॉ मो शफीऊजमा सर एवम पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ जय प्रकाश वर्मा,सहित सभी शिक्षक शिक्षिका एवम शिक्षकेतर कर्मियों ने बच्चों साथ शिक्षक सम्राट अशोक के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जयन्ति पर केक काट के बच्चों एवम शिक्षकों को खिलाया ।

Bihar News-पातेपुर प्रखण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में धूमधाम से मनाई गई सम्राट अशोक की जयन्ति

प्राचार्य डॉ मो शफीउज्जमा ने सम्राट अशोक के जीवनी पर प्रकाश डालते कहाकि उन्होंने युद्ध मे सैंकड़ो हत्यायें करने के बाद महिलाओं पर हथियार नही उठाने का संकल्प लेते हुए बौद्ध धर्म धारण कर बुधम शरणम गच्छामि का प्रण लिया .उनके द्वारा किये गए कार्य और सत्यमेव जयते के कारण सम्राट अशोक का वैशाली में अशोक स्तंभ आज भी दर्शनीय है.इस अवसर पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुऐ कहा कि विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवम छात्रों को हमेशा प्रोत्साहित किया जायेगा.विद्यालय के शिक्षक मो आस मोहम्मद ,पूर्व प्राचार्य डॉ जय प्रकाश वर्मा,राजेश कुमार को याद कर उनके प्रति अगाध समर्पण को याद कर प्रसस्ति पत्र दिया गया।

Bihar News-पातेपुर प्रखण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में धूमधाम से मनाई गई सम्राट अशोक की जयन्ति

विद्यालय के अन्य शिक्षक मिथलेश कुमार चौधरी,रमेश कुमार,रंजीत कुमार,राम किशोर चौधरी,रजा हुसैन,अमीर कुमार,कुमार अमित,मो शरफुदिन ,डॉ मुंशी लाल मेहता ,रवि शंकर पासवान ,रोहित कुमार,अभिषेक प्रताप सिंह,आशुतोष कुमार,मो आशिफ,सौरभ कुमार,निशात फातमा,सत्य प्रिया कुमारी,राहुल कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: