Bihar News-जिला प्रशासन द्वारा अवैध कार्य में लिप्त गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, मुँगहराही पंचायत में कई आपत्तिजनक सामग्री की जब्ती

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
दिनांक: 28 अक्टूबर 2024
वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल के मुँगहराही पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा एक अवैध गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कई आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया है। इस गिरोह की गतिविधियों में फर्जीवाड़ा, राजस्व की चोरी, तथा अवैध दस्तावेजों का प्रयोग शामिल पाया गया ।
जब्त की गई सामग्री में निम्नलिखित शामिल हैं:
फर्जी केवाला – 500 से अधिक फर्जी केवाला जब्त।
मूल केवाला – 100 से अधिक मूल केवाला बरामद।
लगान रसीद – विभिन्न जाली लगान रसीदों की बरामदगी।
सरकारी नक्शा एवं सरकारी मोहर – सरकारी दस्तावेजों में जाली नक्शे एवं सरकारी मोहरें जब्त।
कर्मचारियों की फर्जी मोहरें – विभिन्न सरकारी कर्मचारियों की फर्जी मोहरें बरामद।
जाली कागजात – संपत्ति और लेन-देन से जुड़े कई जाली कागजात।
दो लैपटॉप और एक मोबाइल जब्त।
डायरी – जिसमें अवैध गतिविधियों का विवरण दर्ज है।
नकद राशि – हजारों रुपए नकद बरामद।
इसके अलावा दो बंडल जमाबंदी और खतियान की प्रति जप्त की गई है।
महुआ प्रशासन ने इस घटना के संबंध में महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए संलिप्त व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है, और अन्य स्थानों पर भी छापेमारी जारी है। यह स्पष्ट है कि ऐसे तत्व सक्रिय हैं जो राजस्व की चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। जिला प्रशासन इन्हें जड़ से समाप्त करने के लिए हर स्तर पर सख्ती बरतेगा और दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।