Breaking Newsबिहार

Bihar News : अररिया पुलिस की मुस्तैदी से लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का एक अभियुक्त को किया गया डिटेन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

अररिया ।

भारत-नेपाल बॉर्डर जोगबनी रेलवे स्टेशन के पास साईबर फ्रॉड की शिकायत पर जोगबनी थाना पुलिस के द्वारा
एक युवक को पकड़ा गया। पकड़े गये युवक से पुछताछ करने पर अपना नाम जय प्रकाश, पे० सांता राम, सा०-बीकानेर, राजस्थान बताया। जो कृष्ण कुमार के नाम से फेक आई०डी० बना कर नेपाल के बिराट नगर में किराये पर वास्तविक पहचान छिपा कर रह रहा था।

Bihar News: Due to the promptness of Araria Police, an accused of Lawrence Bishnoi gang was detained.

 

पकड़ा गया युवक कुख्यात लॉरेन्स बिशनोई गैंग का शार्प शूटर है, जो वर्ष 2023 में राजस्थान के जयपुर शहर में G-ग्रुप के एक होटल में 01 करोड़ की फिरौती के लिए लॉरेन्स बिशनोई गैंग के शूटरों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में भी शामिल रहा है, जिस के उपरांत इसकी गिरफ्तारी भी हुई थी और इसे बीकानेर में बाल सुधार गृह में रखा गया था, जहाँ से यह खिड़की का रॉड तोड़कर भाग गया था और अपना पहचान छुपा कर बिराट नगर में किराये पर रह रहा था। परंतु अपने ग्रुप के लोगों सें इन्टरनेट VPN के माध्यम से संपर्क में बना हुआ था। ग्रुप के लीडर द्वारा इसे विभिन्न एप्स के माध्यम से पैसा भेजा जाता था, जिसे निकालने यह जोगबनी आया करता था। इसी क्रम में एक दुकानदार के एकाउन्ट फ्रिज होने की शिकायत पर जोगबनी थाना पुलिस द्वारा पुनः पैसा निकाल ने पर यह पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। राजस्थान पुलिस को इस की सूचना दी गई है।

Bihar News: Due to the promptness of Araria Police, an accused of Lawrence Bishnoi gang was detained.

बिहार एस०टी०एफ० की टीम के द्वारा भी पूछताछ एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स