Bihar News-डीएम ने की कब्रिस्तान/ मंदिर चहारदीवारी योजना की समीक्षा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज समाहरणालय में कब्रिस्तान/ मंदिर की चहारदीवारी से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा वैशाली जिला में संचालित कब्रिस्तान/ मंदिर योजना की एक-एक कर समीक्षा की गई। जो भी योजना निविदा स्तर पर लंबित है, उसे तुरत निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके बाद स्थल विवाद से संबंधित सभी योजनाओं के विवाद निराकरण के लिए टीम गठित गई। सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को निर्देश दिया गया कि वे स्थल का निरीक्षण कर विवाद का निराकरण करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में कनीय अभियंता, जंदाहा से स्पष्टीकरण की मांग की गई एवं अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा , कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल एक और प्रमंडल 2, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर तथा प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




